झुलसने लगी धरती, बढ़ने लगा तापमान

 17 Apr 2023  645

ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़

देश में अप्रैल महीने में सावन जैसा अहसास कराने के बाद अब मौसम में तेजी बदलाव होने लगा है. अप्रैल महीने के मध्य में कई छोटे-छोटे सिस्टम बने हैं, जिसका प्रभाव मध्यप्रदेश के इंदौर सहित आसपास के क्षेत्रों में रहेगा. इस दौरान सोमवार और मंगलवार को हल्के बादल छाने के साथ-साथ दिन और रात के तापमान में धीरे-धीरे इजाफा होगा. ऐसी स्थिति 19-20 अप्रैल तक भी रह सकती है. रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस था जबकि रात का न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस रहा, यह भी सामान्य ही रहा. इससे पूर्व शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम था. इसी तरह रात का तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था. बहरहाल, रविवार को तापमान में इजाफा होने से हल्की गर्मी का अहसास फिर से शुरू हो गया. सोमवार की सुबह भी मौसम साफ था और सूरज तेजी से ऊपर की ओर चढ़ा. अभी जिस तरह से मौसम बना हुआ है उससे दोपहर 1 बजे बाद गर्मी का अहसास ज्यादा होगा. मौसम वैज्ञानिक अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि अभी हल्के बादल छाएंगे जबकि तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी. अभी कई वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बने हुए हैं. इसमें एक अफगानिस्तान और उसके आसपास बना हुआ है. ऐसे ही नार्थ पाकिस्तान और उससे लगे पंजाब में सर्कुलेशन बना हुआ है. राजस्थान में भी एक सर्कुलेशन बना हुआ है, जबकि एक नॉर्थ-वेस्ट एमपी में बना हुआ है. इस तरह कई छोटे-छोटे सिस्टम्स बने हुए हैं, हालांकि अरब सागर से नमी जरूर आ रही है लेकिन इससे कोई ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा. दरअसल यदि बहुत ज्यादा बादल छाए हो तो, नमी का असर नहीं पड़ेगा. कुल मिलाकर गर्मी का पारा पूरे देश में चढ़ने लगा है, जिससे कहीं तेज धुप तो कहीं उमस से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.