मुंबई 26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाया जाएगा

 18 May 2023  718

संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारत के लिए बड़ी खबर है कि 2008 में मुंबई हमले (Mumbai Attack) के वांछित पाकिस्तानी मूल के कनाडाई कारोबारी तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) को अमेरिका की एक अदालत ने भारत प्रत्यर्पित (extradited to india) करने की अनुमति दे दी है। साल 2020 में ही 62 साल के राणा की गिरफ्तारी की मांग की मांग करते हुए केस दर्ज करवाया गया था। इसके बाद बाइडन प्रशासन ने भी राणा के प्रत्यर्पण का समर्थन किया था।जस्टिस जैक्लिन चूलजियान की अदालत ने 16 मई को आदेश देते हुए कहा कि राणा का प्रत्यर्पण किया जाना चाहिए। साल 2008 में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के आतंकियों ने मुंबई के ताज होटल में हमला किया था। इसमें 166 लोगों की जान चली गई थी जिनमें कई विदेशी नागरिक भी शामिल थे। इस मामले की जांच एनआईए (NIA) कर रही है। इस हमले में राणा की भूमिका के लिए उसे अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था। एनआईए का कहना है कि राजनयिक नियमों के तहत राणा को भारत लाया जाएगा। अमेरिका की कोर्ट में तर्क दिया गया कि राणा को पता था कि उसका दोस्त डेविड कोलमैन हेडली (David Coleman Headley) लश्कर का आतंकी है और इसके बावजूद राणाा ने उसकी मदद की और आतंकी गतिविधियों में शामिल हो गया। वहीं राणा के वकील ने इसे गलत बताया था और गिरफ्तारी का विरोध किया था। बता दें कि  26/11 अटैक में जो 166 लोग मारे गए थे उनमें छह अमेरिकी भी थे। हमले मुंबई में कई जगहों पर 60 घंटे तक जारी रहा। भारत और अमेरिका के बीच प्रत्यर्पण की संधि है और इसी के तहत कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। राणा के प्रत्यर्पण से अनेक और भी सच सामने आ सकते हैं।