कांग्रेस की सरकार रिमोट कंट्रोल से चलती है : पीएम मोदी

 01 Jun 2023  166

संवाददाता/in24 न्यूज़.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। इस साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) समेत सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अजमेर (Ajmer) पहुंचे और वहां पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के नौ साल सुशासन के रहे, कांग्रेस सरकार रिमोट कंट्रोल पर चलती है। पीएम मोदी ने भाषण के दौरान राजीव गांधी के उस भाषण का भी जिक्र किया, जिसमें कि उन्होंने कहा था कि अगर सरकार एक रुपया भेजती है तो नागरिक तक 85 पैसा भेजता है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस, हर योजना में 85 फीसदी कमीशन खाने वाली पार्टी है। जब लूट की बात होती है तो कांग्रेस किसी में भेदभाव नहीं करती है। कांग्रेस ने देश के हर नागरिक को समान भाव से लूटा है। कांग्रेस ने महिलाओं और बच्चों के जीवन से खिलवाड़ किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज ही देवी अहिल्याबाई होल्कर जी की जन्म जयंती भी है। राष्ट्र निर्माण के कार्यों के लिए देश के लोगों को कर्तव्यपथ की दिशा दिखाने के लिए देवी अहिल्या जी को देश हमेशा याद रखेगा। मैं देवी अहिल्याबाई होल्कर जी को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं। उन्होंने आगे कहा कि मुझे आज तीर्थराज पुष्कर जाने का सौभाग्य मिला। हमारे शास्त्रों में ब्रह्मा जी को सृष्टि का रचयिता कहा गया है। ब्रह्मा जी के आशीर्वाद से आज भारत में नव निर्माण का दौर चल रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के नौ साल भी पूरे हो गए हैं। भाजपा सरकार के ये नौ वर्ष देशवासियों की सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में 2014 से पहले क्या स्थिति थी? पूरे देश में जनता भ्रष्टाचार के विरुद्ध सड़क पर उतरी हुई थी, कांग्रेस सरकार सीमा पर सड़कें बनाने से भी डरती थीं। बड़े-बड़े शहरों में आए दिन आतंकी हमले होते थे। प्रधानमंत्री के ऊपर सुपर पावर थी, कांग्रेस सरकार रिमोट कंट्रोल से चला करती थी। राजस्थान के लोगों ने भी इसका बहुत बड़ा नुकसान उठाया है। कांग्रेस ने वीरों के साथ भी हमेशा धोखा किया है। ये कांग्रेस ही है जो ‘वन रैंक वन पेंशन’ के नाम पर हमारे पूर्व सैनिकों से विश्वासघात करती रही है। बीजेपी सरकार ने न सिर्फ वन रैंक वन पेंशन को लागू किया, बल्कि पूर्व सैनिकों को एरियर भी दिया। बता दें कि राजस्थान में जल्द ही विधान सभा चुनाव कराए जाएंगे।