सेना का ट्रेनर विमान कर्नाटक में क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

 01 Jun 2023  167

संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के एक ट्रेनर विमान (trainer aircraft) के क्रैश (Crash) होने की खबर कर्नाटक से सामने आई है। बताया जा रहा है कि ये विमान चामराजनगर ज़िले के मकाली गांव के पास हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में एक महिला पायलट समेत दोनों पायलट सुरक्षित बताए गए हैं। भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी के मुताबिक दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (court of inquiry) के आदेश दिए गए हैं। भारतीय वायुसेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हादसे की पुष्टि की है। वायुसेना ने अपने ट्वीट में लिखा है कि भारतीय वायुसेना का एक किरण प्रशिक्षण विमान आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान कर्नाटक के चामराजनगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसके साथ ही ट्वीट में लिखा है कि विमान से दोनों विमान चालक दल के सदस्य सुरक्षित बाहर निकल गए। बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब भारतीय वायु सेना का कोई विमान या ट्रेनर एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार हुआ हो! इसी साल 28 जनवरी को मध्य प्रदेश के मुरैना में भारतीय वायु सेना के दो लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। इस हादसे में विमान के दोनों पायलटों की जान चली गई थी।