ओडिशा रेल हादसे में जिम्मेदार लोगों की पहचान हुई : रेल मंत्री

 04 Jun 2023  218
संवाददाता/in24 न्यूज़।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) का ओडिशा के बालासोर (Balasore) में हुई कोरोमंडल दुर्घटना को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने मामले की जांच की है। दरअसल अश्विनी वैष्णव रविवार को दोबारा घटनास्थल पहुंचे। यहां उन्होंने श्रमिकों की हौसला अफजाई की और हालातों का जायजा लिया। इस दौरान अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के पीछे की वजह और जिम्मेदार लोगों की पहचान कर ली गई है। इसकी जांच चल रही है। सेफ्टी कमिश्नर जल्द अपनी रिपोर्ट सैंपेंगे। ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) के कवच (Armor) नहीं लगाने के आरोप पर रेल मंत्री ने कहा कि कल ममता ने जो सुरक्षा कवच की बात कही वो सही नहीं है, उन्हें इस विषय में जितना पता था उन्होंने बोला लेकिन वे बातें यहां लागू नहीं होती हैं। कवच का यहां कोई काम नहीं है। रेल मंत्री ने ये भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर काम तेजी से जारी है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने कल घटनास्थल का दौरा किया था। हम आज ट्रैक को बहाल करने की कोशिश करेंगे। सभी शव निकाल लिए गए हैं। हमारा लक्ष्य बुधवार सुबह तक बहाली का काम खत्म करना है ताकि इस ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हो सके। ट्रैक के मरम्मत के काम के लिए हजार से ज्यादा लोगों की टीम काम में लगी जुटी हुई है। वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि मरम्मत का काम लगभग पूरा हो गया है। रेलवे की टीम ने पूरी रात काम करती रही। अब मृतकों की पहचान कर कानूनी प्रक्रिया के बाद उन्हें उनके परिवारों तक पहुंचाने का काम हो रहा है। घटना कोलकाता-चेन्नई मेन लाइन पर हुई है। ऐसे में काफी ट्रेनें ऐसी हैं जिनके रूट को बदला गया है और कई ट्रेनें बंद हैं। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के घायलों के इलाज का जायजा लेने के लिए भुवनेश्वर पहुंचे थे। उधर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए 5-5 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है। वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए एक लाख रुपए की मदद का ऐलान किया गया है। बता दें कि पीएम मोदी पहले ही कह चुके हैं कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।