सरकार ने दी 70 हजार युवाओं को नौकरी, पीएम मोदी ने दिए नियुक्ति पत्र

 13 Jun 2023  494

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बेरोजगारों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 70 हजार युवाओं को नौकरी की सौगात (job offer) दी है। पीएम  मोदी ने आज सुबह साढ़े दस बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगभग 70 हजार नव नियुक्त भर्तियों को नियुक्ति पत्र दिए हैं। बता दें कि ज्वाइनिंग लेटर देश में 43 जगहों पर आयोजित रोजगार मेला (employment fair) के तहत बांटे गए हैं। रोजगार मेला केंद्र सरकार की एक खास पहल है, जिसके तहत जल्द और बिना परेशानी के अप्वाइंटमेंट लेटर दिए जाते हैं। वहीं सरकार को आशा है कि रोजगार मेला आने वाले समय में रोजगार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, इसके साथ ही युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए मजबूत अवसर देगा। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने आज देश भर से चुनी गई नई भर्तियां वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, राजस्व विभाग, कल्याण, परमाणु ऊर्जा विभाग, रेल मंत्रालय आदि विभागों के नियुक्ति पत्र का वितरण किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ये रोजगार मेला एनडीए और बीजेपी सरकार की नई पहचान बन गई हैं। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि बीजेपी के शासन वाली सरकार भी लगातार इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन कर रही हैं। जो लोग इस समय सरकारी नौकरी में आ रहे हैं उनके लिए यह बहुत ही कीमती समय है। आपके सामने अगले 25 साल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है।  बता दें कि विपक्ष के बेरोजगारी वाले आरोप को सरकार ने करारा जवाब दिया है।