अनंतनाग मुठभेड़ में तीन जवान शहीद

 14 Sep 2023  434

संवाददाता/in24 न्यूज़.
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में  मुठभेड़ दूसरे दिन भी जारी है। सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को घेर रखा है। इनमें से एक नागम कोकरनाग का रहने वाला उजैर खान है। पिछले साल जुलाई में उजैर लश्कर से जुड़ा था। अनंतनाग में एनकाउंटर के बाद से एक जवान लापता बताया गया है। उसके गंभीर रूप से घायल होने की आशंका है। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर से जुड़े प्रतिबंधित संगठन रेजिस्टेंट फ्रंट ने ली है। अधिकारियों का मानना है कि ये वही आतंकी हैं, जिनसे मुठभेड़ के दौरान चार अगस्त को कुलगाम में तीन जवान शहीद हो गए थे। गौरतलब है कि अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके के गडोले क्षेत्र में बुधवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर, एक मेजर रैंक के अधिकारी और एक पुलिस उपाधीक्षक शहीद हो गए थे। सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में थे तभी उन्हें एक ठिकाने पर उनकी मौजूदगी की सूचना मिली। अधिकारियों ने जानकारी दी कि कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोंचक, जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हमायूं भट मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई। बता दें कि जवामों के शहीद होने पर उनके परिवार में शोक का माहौल है।