इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज भारत के पुराने संसद भवन का नाम

 19 Sep 2023  535

संजय मिश्रा/in24न्यूज़

 

भारत के इतिहास में आज पुराने संसद भवन का नाम हमेशा के लिए स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया. सांसदों के लिए आज पुराने संसद भवन का आखिरी दिन रहा. इसके बाद से सभी सांसद नए संसद भवन में बैठेंगे. यादों को सहेजने के लिए पुराने संसद भवन में सभी सांसदों का एक फोटो सेशन करवाया गया, जिसमें लोकसभा स्पीकर के साथ-साथ राज्यसभा स्पीकर समेत सभी सांसद मौजूद रहे. फोटो सेशन के दौरान आगे की कतार में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, सदन में नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल एक साथ नजर आए. तो वही फोटो सेशन के दौरान राहुल गांधी की तस्वीरों की चर्चा चारों तरफ हो रही है क्योंकि राहुल गांधी तस्वीरों में सबसे पीछे की कतार में खड़े नजर आए हालांकि राहुल गांधी पीछे क्यों खड़े हुए इस बारे में कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है सांसदों का फोटो सेशन समाप्त होने के बाद सेंट्रल हॉल में समारोह की शुरुआत की गई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों से मुलाकात कर उनका अभिवादन स्वीकार किया.