राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में सचिन, विराट, अमिताभ और अंबानी समेत सात हजार लोगों को निमंत्रण

 07 Dec 2023  515

संवाददाता/in24 न्यूज़.
22 जनवरी कोअयोध्या में निर्मित हो रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए लोगों को निमंत्रण भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है। कुल साल हजार लोगों को निमंत्रण भेजा जाएगा जिसमें तीन हजार वीवीआईपी होंगे। पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत तीन हजार वीवीआईपी को न्योता भेजा जा चुका हैं। बुलाए गए मेहमानों में सिर्फ बड़े नेता या धर्मगुरु और कार्यकर्ता ही नहीं हैं, बल्कि कई बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सितारे और दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों के नाम भी शामिल हैं। मेहमानों की सूची में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, अभिनेता अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, कंगना रनौत का नाम भी है। देश के सबसे बड़े उद्योगपति रतन टाटा, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी को भी न्योता दिया गया है। इसके अलावा देशभर से 4000 साधु-संतों को बुलाया जा रहा है। श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए 50 देशों से एक-एक प्रतिनिधि को बुलाने का प्रयास है। 50 कारसेवक परिवार के लोगों को भी बुलाया गया है, जिन्होंने आंदोलन के दौरान जान गंवाई थी। 22 जनवरी 2024 का भारत के इतिहास में बेहद अहम साबित होने वाला है। इस दिन अयोध्या में लंबे इंतजार के बाद श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। 2019 में सुप्रीम कोर्ट से राम जन्मभूमि के पक्ष में फैसला आने के बाद मंदिर के निर्माण की शुरुआत हुई थी और अब मंदिर बनकर लगभग तैयार है, जो जनवरी में रामलला की मूर्ति के स्थापित होने के बाद राम भक्तों के लिए खुल जाएगा। बता दें कि इस मंदिर को लेकर हिन्दू समाज में गजब का उत्साह है।