पीएम मोदी ने दी सरदार पटेल की 73वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

 15 Dec 2023  634

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
सरदार पटेल की 73वीं पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी। एक्स पर एक पोस्ट में, पीएम मोदी ने कहा,"महान सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि। उनके दूरदर्शी नेतृत्व और देश की एकता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने आधुनिक भारत की नींव रखी। साथ ही पीएम मोदी ने आगे लिखा कि सरदार पटेल का अनुकरणीय कार्य हमें एक मजबूत, अधिक एकजुट देश के निर्माण की दिशा में मार्गदर्शन करता है। हम उनके जीवन से प्रेरणा लेते रहेंगे और समृद्ध भारत के उनके सपने को साकार करने की दिशा में काम करते रहेंगे। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने भी एक्स पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जब लोग संगठित हो जाते हैं तो क्रूर से क्रूर शासन भी उनके सामने टिक नहीं सकता, सरदार वल्लभभाई पटेल। खड़गे ने कहा कि भारत के लौह पुरुष, देश के पहले उपप्रधानमंत्री, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और हमारे आदर्श सरदार वल्लभभाई पटेल, जिन्होंने स्वतंत्र भारत को एक पूर्ण राष्ट्र बनाया, को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। सरदार पटेल का व्यक्तित्व और विचार आने वाली पीढ़ियों को देश सेवा के लिए सदैव प्रेरित करते रहेंगे। बता दें कि 15 दिसंबर 1950 को पटेल का निधन हुआ था। वह स्वतंत्र भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और पहले गृह मंत्री थे। सरदार वल्लभभाई पटेल देश के उन प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे, जिन्होंने भारत को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आजादी के बाद बिना किसी जंग के सरदार पटेल ने 565 रियासतों का विलय भारत में करवाया था। यही वजह है कि लोग उन्हें 'लौह पुरुष' कहते हैं। बता दें कि सरदार पटेल को आज सारा देश श्रद्धांजलि दे रहा है।