छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, बीएसएफ का जवान शहीद, दो नक्सली ढेर

 15 Dec 2023  536

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
नक्सल प्रभावित परतापुर थाना क्षेत्र के महला के जंगलों में आज नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया जिसकी चपेट में आने से बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के इस घटना की पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने घटना की पुष्टि की है। माहला बीएसएफ कैंप से जवानों की टुकड़ी नक्सल गश्त पर रवाना हुई थी। इसी दौरान नक्सलियों ने जंगल के बीच जवानों को निशाना बनाकर आईईडी ब्लास्ट किया, जिसमे बीएसएफ का जवान अखिलेश राय ब्लास्ट की चपेट में आ गया। जवान को गंभीर हालत में पखांजूर सिविल अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही जवान ने दम तोड दिया है। वहीं, छत्तीसगढ़ के मोहल्ला मानपुर के नजदीक आखिरी चाैकी गोदलवाही से लगभग दस किलोमीटर दूर बोधीटोला के पास छत्तीसगढ़ सीमा पर सुरक्षाबलों द्वारा गोलीबारी के दाैरान दो नक्सली मारे गए। माैके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में नई बीजेपी सरकार के गठन के बाद यह पहली घटना है।