राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा ने ली शपथ

 15 Dec 2023  483

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आज राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने के साथ ही भजन लाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। आज राजस्थान को 14वां मुख्यमंत्री मिल गया है। राजधानी जयपुर में राजस्थान की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन अल्बर्ट हॉल के सामने किया गया जहां सीएम के अलावा राज्य के दो उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी एवं प्रेमचंद बैरवा ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। जानकारी के मुताबिक तीनों ही नेताओं को राज्यपाल कलराज मिश्र ने शपथ दिलवाई।  बता दें कि भजनलाल शर्मा के लिए आज का दिन खास है जहां शपथ लेने के साथ ही आज ही उनका जन्मदिन है। वहीं शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे, गजेंद्र सिंह शेखावत सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री सहित कुल 15 केंद्रीय मंत्री और 11 सीएम सहित प्रदेश बीजेपी के कई अन्य बड़े नेता शामिल रहे। इधर शपथ लेने से पहले भजनलाल शर्मा ने सुबह गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन किए और इसके बाद उन्होंने अपने माता-पिता के चरण धोकर उनका आशीर्वाद भी लिया। वहीं अब बताया जा रहा है कि भजनलाल शर्मा अब जल्द ही कैबिनेट बैठक कर कुछ अहम फैसले ले सकते हैं। बता दें कि भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनने के बाद भरतपुर में ख़ुशी का माहौल है, क्योंकी नए मुख्यमंत्री यहीं के निवासी हैं।