पीएम मोदी देंगे मध्य प्रदेश को 7,550 करोड़ रुपए की सौगात
11 Feb 2024
160
संवाददाता/ in24 न्यूज़.
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे। पीएम मोदी जनजाति बाहुल्य जिले झाबुआ में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के अन्य हिस्सों के साथ जनजातीय वर्ग के लोगों को कई सौगातें देने वाले हैं।आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी विशेष विमान से इंदौर आएंगे। दोपहर इंदौर से हेलीकॉप्टर द्वारा झाबुआ पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री 12ः40 बजे झाबुआ से 7,550 करोड़ की सड़क, रेल, बिजली और जल क्षेत्र से संबंधित 22 विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कर करेंगे। वे जनजातीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष तथा सांसद विष्णुदत्त शर्मा उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी खरगोन के क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय, की आधारशिला रखेंगे। करीब 170 करोड़ रुपए की लागत से विकसित होने वाला यह विश्वविद्यालय छात्रों के समग्र विकास के लिए विश्वस्तरीय अवसंरचना प्रदान करेगा। इसके अलावा पीएम मोदी झाबुआ में सीएम राइज स्कूल का शिलान्यास करने के साथ स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को 1.75 लाख अधिकार अभिलेख पत्रक वितरित करेंगे। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत 559 गांवों के लिए 55.9 करोड़ रुपए जारी करेंगे। विशेष पिछड़ी जनजातियों की लगभग दो लाख महिला लाभार्थियों को आहार अनुदान योजना की मासिक किस्त का वितरण करेंगे। पीएम मोदी पेयजल की तलवाड़ा परियोजना के साथ अटल कायाकल्प और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) 2.0 के तहत 14 शहरी जलापूर्ति योजनाओं के साथ झाबुआ की 50 ग्राम पंचायतों के लिए नल जल योजना राष्ट्र को समर्पित करने के साथ रतलाम रेलवे स्टेशन और मेघनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। इंदौर-देवास-उज्जैन सी केबिन रेलवे लाइन के दोहरीकरण की परियोजनाएं, इटारसी-यार्ड रीमॉडलिंग के साथ उत्तर-दक्षिण ग्रेड सेपरेटर तथा बरखेड़ा-बुदनी-इटारसी को जोड़ने वाली तीसरी लाइन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में 3275 करोड़ से अधिक की कई सड़क विकास परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। बता दें कि डबल इंजन की सरकार की वजह से अब मध्य प्रदेश और तेजी से विकास के रास्ते पर बढ़ेगा।