जैश-उल-हिंद ने ली इजरायली दूतावास के बाहर हुए धमाके की जिम्मेदारी

 30 Jan 2021  940

संवाददाता/in24 न्यूज़.
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को इजरायली दूतावास के बाहर हुए धमाके की जिम्मेदारी जैश-उल-हिंद ने ली है। इस आतंकी संगठन की तरफ से जारी संदेश में कहा गया है कि धमाके में इस संगठन का हाथ है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि यह किस तरह का संगठन है और इसके तार किससे जुड़े हुए हैं। हो सकता है कि पाकिस्तान पोषित आतंकी समूहों ने एक नया नाम रखकर इस घटना को अंजाम दिया ताकि पाकिस्तान का सीधे-सीधे हाथ इस धमाके में नहीं आए।  संगठन की तरफ से जारी संदेश में कहा गया है कि सर्वशक्तिमान अल्लाह की कृपा और मदद से, जैश उल हिंद के सैनिक दिल्ली के एक हाई सिक्योरिटी इलाके में घुसपैठ करके एलईडी हमले को अंजाम दे पाए। प्रमुख भारतीय शहरों को निशाना बनाने वाले हमलों की यह एक शुरुआत है। यह भारतीय सरकार द्वारा किए गए अत्याचारों का बदला लेगा। दिल्ली में इज़राइल दूतावास के पास हुए मामूली आईईडी विस्फोट के बाद धमाके के लिए इस्तेमाल किए गए विस्फोटकों की दो बार जांच की गई। सूत्रों ने कहा कि जांच में सामने आया कि डिवाइस में में हाई ग्रेड मिलिट्री एक्स्प्लोसिव पीईटीएन पाई गई। अधिकारियों का अनुमान है कि कि अल-कायदा जैसे प्रशिक्षित समूहों के पास इस ग्रेड के विस्फोटक उपलब्ध होने की आशंका है। एक आईएसआईएस समूह ने भी हमले की जिम्मेदारी लेने का दावा किया लेकिन एजेंसियां उनके शामिल होने को लेकर आश्वस्त नहीं हैं। धमाके के बाद कल रात ईरान की एक फ्लाइट में भी देरी हुई और सभी यात्रियों की जांच की गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। देखना होगा इस पूरे वारदात के पीछे किस तरह के लोग शामिल हैं. उनका सच दुनिया के सामने आना चाहिए।