आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं पीएम मोदी

 07 Feb 2021  457

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पश्चिम बंगाल के लिए बीजेपी जमकर मेहनत कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं पिछले 16 दिन में दूसरी बार आज पहुंच रहे हैं। भाजपा के इस ताबड़तोड़ प्रचार से ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी में जरूर हलचल मची हुई है। पूर्वी मेदिनीपुर जिले के हल्दिया में आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद कम ही है। राज्य सचिवालय के एक शीर्ष अधिकारी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि इसका कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है लेकिन 23 जनवरी को हुआ अपमान इसकी वजह हो सकता है। बता दें कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ममता बनर्जी के भाषण से पहले जय श्रीराम के नारे लगे थे जिसे उन्होंने अपना अपमान बताया था। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री भी मौजूद थे। नारे लगने के बाद ममता बनर्जी ने संबोधन देने से इनकार कर दिया था। बता दें कि प्रधानमंत्री हल्दिया में तेल, गैस और अवसंरचना क्षेत्र की चार परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री हल्दिया में आज शाम जिस कार्यक्रम में इन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, उसमें मैडम (बनर्जी) के शामिल होने की उम्मीद नहीं है। उन्होंने बताया कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने पार्टी कार्यकर्ताओं को भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का निर्देश दिया है। राजभवन के सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ रविवार के कार्यक्रम में शामिल होंगे। जाहिर है जिस तरह पश्चिम बंगाल में बीजेपी लगातार कार्यक्रम कर रही है उससे तृणमूल कांग्रेस हतोत्साहित है.