हेलीकॉप्टर से लिया पीएम मोदी ने टेस्ट मैच का आनंद

 15 Feb 2021  643

संवाददाता/in24 न्यूज़.
प्रधानमंत्री की व्यस्तता देखकर कोई नहीं कह सकता कि उन्होंने टेस्ट मैच के लिए समस्य निकाला होगा! मगर यह सच है कि पीएम मोदी ने मैच का आनंद लिया और उस बारे में देश को जानकारी भी दी. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और इग्लैंड के बीच हो रहे इस मैच को हेलीकॉप्टर से देखा. इसकी एक खूबसूरत तस्वीर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है. दरअसल, पीएम मोदी रविवार को एक दिवसीय चेन्नई यात्रा पर थे. वह तमिलनाडु सरकार के एक कार्यक्रम में आए थे. इस दौरान उन्होंने राज्य की कई परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने अत्याधुनिक स्वदेशी अर्जुन मेन बैटल टैंक को इंडियन आर्मी को सौंपा. इसके बाद उन्होंने चेन्नई में हो रहे भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच का एरियल व्यू शेयर किया. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के दौरान पीएम मोदी की फ्लाइट स्टेडियम के करीब से उड़ी. इस दौरान पीएम मोदी ने एक खूबसूरत तस्वीर खींची और इसे ट्विटर पर शेयर किया.तस्वीर में स्टेडियम में मैच चल रहा है तथा दर्शक मौजूद हैं. इस तस्वीर के साथ पीएम मोदी ने कैप्शन लिखा कि चेन्नई में चल रहे दिलचस्प मैच का एक हवाई नजारा. पीएम मोदी ने जो तस्वीर शेयर की, उसमें खूबसूरत चेन्नई दिख रही है. इस फ्रेम में चेन्नई मेट्रो और स्टेडियम दिखाई दे रहा है. इसके अलावा पूरे शहर का खूबसूरत व्यू और इमारतें दिख रही हैं. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 13 फरवरी से चेन्नई में खेला जा रहा है. जाहिर है पीएम के ट्वीट से यह साफ़ है कि क्रिकेट के प्रति उनकी दिलचस्पी कैसी है.