रेलवे की बदल रही है शक्लो सूरत

 16 Feb 2021  827

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
देश को जोड़ने में अहम् भूमिका निभानेवाली रेलवे की दशा और दिशा बदलनेवाली है. बता दें कि मोदी सरकार भारतीय रेलवे की सूरत बदल रही है. इसी क्रम में ट्रेनों को यात्रियों के लिए अब ज्यादा आरामदायक बनाया जा रहा है. भारतीय रेल मंत्रालय लंबी दूरी की ट्रेनों को यात्रियों की सुविधा के हिसाब से और आरामदेह बनाने की कोशिश कर रही है. इसके लिए ट्रेनों के बोगियां की नई डिजाइन तैयार की जा रही है. ट्रेनों की नई बोगियां देश की आधुनिक ट्रेन तेजस के आधार पर बन रही है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इन नई बोगियों की तस्वीर अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. उन्होंने बताया कि ये बोगियां वित्तीय वर्ष 2021-22 में भारतीय रेलवे के प्रोडक्शन यूनिट इंट्रीगल कोच फैक्टरी (आईसीएफ) चेन्नई तथा मॉर्डन कोच फैक्टरी (एमसीएफ) रायबरेली में बनेंगी. इन बोगियों के बनने के बाद इन्हें प्रीमियम और महत्वपूर्ण ट्रेनों में जोड़ा जाएगा. इसके बाद धीरे-धीरे इन्हें पूरे रेल नेटवर्क में पुराने डिब्बों से एक्सचेंज कर दिया जाएगा. नई तकनीक पर आधारित इन नई बोगियों को बनाने का लक्ष्य फिलहाल 500 रखा गया है. नई बोगियों की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि इनके दरवाजे ऑटेमेटिक होगें. इसका मतलब यह है कि जैसे ही ट्रेनें स्टेशन छोड़ेंगी, यह दरवाजे खुद से ही बंद हो जाएंगे. ट्रेन के गार्ड के पास इसका रिपोट होगा. इसका फायदा यह होगा कि गेट खुले रहने की वजह से जो हादसे होते थे, उनमें कमी आएगी तथा लूटपाट की आशंका खत्म हो जाएगी. जब तक सारे गेट बंद नहीं हो जाएंगे, तब तक ट्रेन नहीं चलेगी. स्लीपर कोच में एक और जबरदस्त तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसमें आप अपनी सीट पर बैठे-बैठे यह पता लगा सकेंगे कि शौचालय खाली है अथवा नहीं. यानि कि उसका कोई इस्तेमाल कर रहा है या नहीं. ट्रेनों में सबसे ज्यादा शिकायत टॉयलेट की साफ-सफाई को लेकर होती है. नए बोगियों में हवाई जहाज की तर्ज पर बायो वैक्यूम टॉयलेट सिस्टम लगाया जा रहा है. जाहिर है वक्त के साथ रेलवे का बदलाव यात्रियों के लिए एक सुखद संकेत है.