आज से वसंत ऋतु शुरू, सरस्वती पूजा की धूम

 16 Feb 2021  2902

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आज से बसंत पंचमी की शुरुआत हुई है. बसंत पंचमी पर विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा का विधान है। आज के दिन सभी शैक्षणिक संस्थानों के अलावा घरों और मंदिरों में सरस्वती पूजा का विधान है। मान्यता है कि आज के दिन सरस्वती वंदना करने से जीवन में सुख-समृद्धि का संचार होता है और अज्ञान का अंधकार दूर होता है। माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को बसंत पंचमी मनाई जाती है। इसी दिन से भारत में वसंत ऋतु का आरम्भ होता है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा का विधान है। बसंत पंचमी की पूजा सूर्योदय के बाद और दिन के मध्य भाग से पहले की जाती है। इस समय को पूर्वाह्न भी कहा जाता है। बसंत पंचमी के दिन माता-पिता अपने बच्चों की शिक्षा-दीक्षा की शुरुआत के लिए शुभ मानते हैं। ज्योतिष के अनुसार तो इस दिन बच्चे की जिह्वा पर शहद से ए बनाना चाहिए इससे बच्चा ज्ञानवान होता है व शिक्षा जल्दी ग्रहण करने लगता है। बच्चों को उच्चारण सिखाने के लिहाज से भी यह दिन बहुत शुभ माना जाता है। 6 माह पूरे कर चुके बच्चों को अन्न का पहला निवाला भी इसी दिन खिलाया जाता है। बता दें कि उत्तर भारत में सरस्वती पूजा और सांस्कृतिक कार्यक्रम करने की प्रथा है और अब तो देश भर में सरस्वती पूजा की धूम देखने को मिलती है.