गुरुवार को चार घंटे तक रेल रोकेंगे किसान

 17 Feb 2021  830

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कृषि कानूनों को रद्द करने के मुद्दे पर किसान आंदोलन जारी है. किसान नेता ने राकेश टिकैत ने कहा है कि कल गुरुवार को रेल रोको अभियान 12 बसे से 3-4 बजे तक रहेगा. हम तो रेल चलाने की बात कर रहे हैं. अगर रेल रोकेंगे तो संदेश देंगे कि रेल चले. गांव के लोग अपने हिसाब से रेल रोको अभियान का संचालन कर लेंगे. केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध करने वाले किसानों ने गुरुवार को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक देश भर में चार घंटे की रेल नाकेबंदी की घोषणा की है. इस घोषणा ने बुधवार को रेलवे को पंजाब में ट्रेनों को रद्द करने या हटाने के लिए मजबूर किया है. उत्तर रेलवे द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य में किसानों के आंदोलन के कारण, दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस विशेष ट्रेन, जिसे बुधवार को शुरू किया जाना था, रद्द रहेगी. सिंघु बाॅर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षाबल की तैनाती जारी है. यहां किसानों को प्रदर्शन करते हुए आज 84 दिन हो गए हैं. बता दें कि सरकार के साथ अनेक दौर की बातचीत के बावजूद किसान अपनी ज़िद पर अड़े हुए हैं.