हथियारों की बड़ी खेप जम्मू-कश्मीर में बरामद

 18 Feb 2021  724

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में लगातार अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश में लगे रहते हैं, मगर उन्हें अपने मंसूबों में सफलता नहीं मिल पाती. जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता हासिल हुई है। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में रियासी जिले के घने जंगलों से हथियारों की बड़ी खेप बरामद हुई है। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 17-18 फरवरी की रात को संयुक्त अभियान में हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है। गौरतलब है कि 17 फरवरी की देर शाम, रियासी जिले के घने जंगल में संदिग्ध गतिविधि के बारे में इनपुट प्राप्त हुआ था। जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए सेना ने अभियान शुरू किया और भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किया। इस मामले में प्रवक्ता ने कहा कि रियासी जिले के पीर पंजाल रेंजों के दक्षिण में हथियारों की बड़ी खेप बरामद की गई है, जिसमें एके-47 राइफल, एसएलआर राइफल, 303 राइफल, मैगजीन के साथ 2 पिस्तौल, 04 यूबीजीएल ग्रेनेड, भारी मात्रा में एके-47 के कारतूस और रेडियो सेट का एक बॉक्स शामिल है।गौरतलब है कि पाकिस्तान लगातार आतंकियों को सीमा के इस तरफ धकेलने की कोशिश कर रहा है। वहीं भारतीय सेना, जेकेपी और अंतर एजेंसियों के बीच घनिष्ठ समन्वय के चलते आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों में लगातार सफलता मिल रही है और आतंकियों के हौसले टूट रहे हैं.