भिवापुर के वीर सपूत को अंतिम विदाई

 07 Mar 2021  1363
पारस बैसवारे/in24 न्यूज़/छत्तीसगढ़
 
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में शुक्रवार को नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट में भिवापुर के सिद्धार्थ नगर निवासी मंगेश हरिदास रामटेके ( ४०) शहीद हो गए. वे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल आईटीबीपी की ५३वीं बटालियन में तैनात थे. भिवापुर के इस वीर सपूत को शनिवार की शाम राजकीय सम्मान के साथ मरु नदी के किनारे स्थित मोक्षधाम में अंतिम सलामी दी गई. शहीद मंगेश रामटेके की अंतिम यात्रा मे बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल हुए. इसा दौरान वंदे मातरम, भारत माता की जय, वीर जवान मंगेश अमर रहे-अमर रहे के नारों से पूरा इलाका गूंज.
 
       राज्य के गृहमंत्री मंत्री अनिल देशमुख, उर्जा मंत्री व नागपुर जिले के पालकमंत्री नितिन राऊत तथा युवा कल्याण मंत्री सुनिल केदार ने घटना पर शोक व्यक्त की. मंगेश साल २००७ में आईटीबीपी मे चयनित हुए थे. उनके परिवार मे वन विभाग से सेवानिवृत्त पिता हरिदास रामटेके, माँ विजयालक्ष्मी, पत्नी राजश्री, बेटा तज्ञ, छोटा भाई दिनेश रामटेके है. वे दो माह पुर्व ही छुट्टी पर भिवापुर आये थे. कोहकामेटा थाना क्षेत्र के किहकड गांव के पास गश्त के दौरान मंगेश का पैर नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर बम पर पड़ गया, इसमे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया. आज मंगेश की शहादत पर उनके परिवार वालों को उन पर गर्व है तो कभी न लौटने का गम भी !