विश्व महिला दिवस पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी बधाई

 08 Mar 2021  828

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज पूरी दुनिया में महिलाओं के सम्मान में महिला दिवस मनाया जा रहा है. इस ख़ास मौके पर देश की महिलाओं समेत देशभर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संदेश में कहा है कि अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. हमारे देश की महिलाएं अनेक क्षेत्रों में उपलब्धियों के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं. आइए आज के दिन हम सब, महिलाओं व पुरुषों के बीच असमानता पूर्णतया समाप्त करने का सामूहिक संकल्प लें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हमारी अदम्य नारीशक्ति को सलाम! भारत को हमारे देश की महिलाओं की कई उपलब्धियों पर गर्व है. कई क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने के लिए काम करने का मौका मिलना हमारी सरकार के लिए गर्व की बात है. संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो रहा है. बीजेपी सांसद सोनल मानसिंह ने राज्यसभा में अंतर्राष्ट्रीय जश्न मनाने और महिलाओं को प्रभावित करने वाले गंभीर मुद्दों पर विचार करने की मांग को लेकर शून्यकाल नोटिस दिया है. महिला दिवस के इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं. मध्यप्रदेश में अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में महिला सफाई कर्मचारियों से बात की और उनके साथ झाड़ू भी लगाई. सीएम ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैंने दिन की शुरुआत सफाईकर्मी बहनों के साथ की. जब मैंने उनसे पूछा कि महिलाओं के लिए क्या होना चाहिए तो उन्होंने सबसे बड़ी बात कही कि पहली चीज सम्मान होना चाहिए. महिलाओं की सबसे बड़ी चाह सम्मान की है. रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. बिरला ने कहा कि देश की महिलाओं ने अपने सामर्थ्य,आत्मविश्वास से देश का नाम पूरे विश्व में किया. देश का कोई क्षेत्र नहीं जहां महिलाओं ने नेतृत्व नहीं किया हो. बता दें कि आज की नारी हर क्षेत्र में पुरुषों से कंधा मिलाकर चल रही हैं और किसी भी मामले में वे पुरुषों से कम नहीं हैं.