होली के रंग में  रेलवे और कोरोना का भंग

 21 Mar 2021  1139

संवाददाता/in24 न्यूज़.
होली का त्यौहार जल्द आनेवाला है. इस खास त्यौहार पर लोग अपने घरों पर रहना चाहते हैं. दूर दराज रहनेवाले लोगों के लिए रेलवे का ही सहारा होता है, मगर कोरोना संकट ने जहां त्यौहार के रंग को फीका कर दिया है, गौरतलब है कि रेलवे ने
कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, इसके अलावा कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया है. अगर आपने होली से पहले कहीं जाने का प्लान बनाया हुआ है और कहीं का टिकट बुक करवा रखा है तो आपको एक बार अपने ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक करना चाहिए. भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट डायवर्जन के अलावा कई ट्रेनों के समय में भी बदलाव कर दिया है. भारतीय रेलवे ने ट्रेन नंबर 09116/09115 को 21 से 23 मार्च तक के लिए रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा ट्रेन नंबर 02974 को अहमदाबाद और गांधीधाम के बीच 20 मार्च को आंशिक रूप से रद्द किया है. वहीं ट्रेन नंबर 02973 को सेवा गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच 24 मार्च को आंशिक रूप से रद्द किया है. पश्चिम रेलवे ने अहमदाबाद डिवीजन के ध्रांगध्रा-सामाखियाली खंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से लम्बी दूरी की कुछ ट्रेनों को रद्द अथवा डायवर्ट करने का निर्णय लिया है. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी. जानकारी के अनुसार, 20 और 23 मार्च को ट्रेन संख्या 04311 बरेली-भुज को पालनपुर-भिलड़ी- सामाखियाली के रास्ते से चलाया जाएगा. वहीं 23 और 24 मार्च को चलने वाली ट्रेन संख्या 04312 भुज-बरेली को सामाखियाली-भिलड़ी-पालनपुर के रूट पर डायवर्ट किया जाएगा. ट्रेन नंबर 09003 अहमदाबाद और भुज के बीच 21 मार्च को रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 09004 भुज-बांद्रा टर्मिनस भुज और अहमदाबाद के बीच 22 मार्च को रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 01191 भुज और अहमदाबाद के बीच 24 मार्च को रद्द रहेगी. गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच ट्रेन नंबर 06505, 23 मार्च को रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 01192 अहमदाबाद और भुज के बीच 22 मार्च को रद्द रहेगी. इसके अलावा रेलवे ने ट्रेन नंबर 09336 इंदौर-गांधीधाम को 21 मार्च को अहमदाबाद में समाप्त करने की बात कही है. अहमदाबाद और गांधीनगर के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी. वहीं ट्रेन नंबर 09335 गांधीधाम-इंदौर स्पेशल 22 मार्च 2021 को अहमदाबाद में समाप्त होगी. गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी. यानी रेलवे की  व्यवस्था से आम यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.