बिना पैंट पहने सैलून पहुंची मलाइका
11 Jul 2023
2465
संवाददाता/in24न्यूज़
कभी-कभी एक्ट्रेसेस ऐसे कपड़े पहन लेती हैं जिसके बाद चारों तरफ उनकी ही चर्चाएं होती है फैशन के नाम पर बोल्ड हो जाने पर एक्ट्रेसेज हो जाती है बुरी तरह से ट्रोल, इतने एक्सपेंसिव कपड़े पहनने के बाद भी फैंस नहीं करते इनके आउटफिट को पसंद ...चाहे लाखों का पहने या करोड़ों का लेकिन पूरे कपड़े तो पहन लो यार, ऐसा ही कुछ हाल मलाइका अरोड़ा का हुआ..... फिट एंड फैशनेबल मलाइका अरोड़ा को जब भी स्पॉट किया जाता है उनका अलग ही अंदाज देखने को मिलता है। हाल ही में मलाइका को सलून के बाहर स्पॉट किया गया, मलाइका दिख तो बहुत खूबसूरत रही थी लेकिन लाखों का जो आउटफिट मलाइका ने पहना था उससे उनकी खूबसूरती की धज्जियां उड़ गई, एक्ट्रेस को देख लोग बोले - पैंट पहना ही भूल गई। जी हा बिना पेंट पहने ओवरसाइज हुडी में नजर आई मलाइका... मलाइका का हुडी सिंपल और खूबसूरत है लेकिन इसकी कीमत सुनकर आपके भी होश उड़ जायेंगे ...मलाइका ने डिओर ब्रांड की ओवरसाइज हुडी पहनी थी... जिसके साथ एक्ट्रेस ने व्हाइट शूज कैरी किया था... इस हुडी की कीमत तीन लाख रुपए है .पूरे स्टाइल में सलून पहुंची मलाइका का यह लुक अब बॉलीवुड की गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है... एक्ट्रेस अपने आउटफिट के चलते जमकर ट्रोल हो रही है ... और फैंस उन्हें खरी खोटी सूना रहे है। एक्ट्रेस के वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा - 3 लाख की स्वेटशर्ट पहन लिया 3 हजार का पेंट भी खरीद लेती। वही एक और यूजर ने लिखा - लगता है डिजाइनर भूल गया नीचे का सेट लगाना, एक यूजर ने तो मलाइका का मजाक बनाते हुए लिखा- लगता है पेंट के लिए पैसे नहीं बचे होंगे। एक और यूजर ने लिखा - ये ड्रेस इतनी महंगी है कि मलाइका पैंट भी नहीं खरीद पाई, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा-इतना महंगा है फिर भी बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा ... मलाइका की हुडी की कीमत सुनकर काफी यूजर्स हैरान है कि इतना महंगा लिबास भला कोई कैसे पहन सकता है वो भी सैलून जाने के लिए। खैर ये मलाइका हैं और स्टाइल में इन्हें कोई मात नहीं दे सकता और जब बात हो स्टाइल की तो फिर पैसे की परवाह किसे. वहीं कुछ यूजर्स ने तो इसकी कीमत जानने के बाद मलाइका को सलाह भी दे दी कि अगर वो दिल्ली के सरोजनी नगर से कपड़े खरीदतीं तो शायद उन्हें सस्ता पड़ता. वहीं एक ने तो उनकी टांग खींचते हुए लिखा - ऐसा ही रेनकोट 500 रुपए में मिल जाता है.