फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की स्पेशल स्क्रीनिंग

 26 Jul 2023  2651

संवाददाता/in24न्यूज़    

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' सिनेमाघरों में 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है। फिल्म रिलीज होने से पहले मेकर्स ने फिल्म की स्क्रीनिंग मुंबई में रखी है। इस स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई स्टार्स शामिल हुए .. जिनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं ... स्क्रीनिंग में सबसे ज्यादा लाइमलाइट लूटी तो वो थी फिल्म की रानी यानी की आलिया भट्ट ... स्क्रीनिंग में आलिया अपने रियल लाइफ रॉकी यानी पति रणबीर कपूर के साथ फिल्म देखने पहुंची। इस दौरान दोनों ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आए। रानी के बाद बात करते है फिल्म के रॉकी यानी रणवीर सिंह की। इस खास मौके पर रणवीर सिंह अपने अतरंगी अंदाज में दिखाई दिए। यह तो हर कोई जानता ही है रणवीर जब भी स्पॉट होते है तो उनका स्टाइल और फैशन हटकर होता है और स्क्रीनिंग में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला .. कलरफुल जींस के साथ रॉकी ने ग्रैंड एंट्री मारी। हालांकि इस मौके पर दीपिका पादुकोण नजर नहीं आई, दीपिका को लेकर फैंस ने कई सारे सवाल सोशल मीडिया पर किए .. आलिया और रणवीर के अलावा इस स्क्रीनिंग में आलिया के पति की एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ भी अपने पति विक्की कौशल के साथ शामिल हुई .. वहीं अभिषेक बच्चन अपनी मां जया बच्चन के साथ उनकी फिल्म देखने पहुंचे। इस दौरान श्वेता बच्चन भी नजर आई। नीतू कपूर बहू आलिया भी फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुई। उनके साथ उनकी ननद रीमा जैन भी नजर आई। एक्ट्रेस करिश्मा कपूर भी इस मूवी का हिस्सा रही। इस खास मौके पर वह काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं। उन्होंने ब्लैक आउटफिट के ऊपर पिंक कलर का ब्लेजर पहना था। अनन्या पांडे का स्क्रीनिंग पर काफी शानदार लुक में नजर आई। बता दें, इस मूवी में एक्ट्रेस ने कैमियो किया है। शबाना आजमी भी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का हिस्सा हैं और वो अपने पति जावेद अख्तर के साथ पहुंची। नेहा धूपिया और अंगद बेदी के साथ स्क्रीनिंग में शामिल हुई। दोनों काफी कूल लग रहे थे। मलाइका अरोड़ा बेटे के साथ करण जौहर की फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुई। शाह रुख खान की वाइफ गौरी खान भी फिल्म देखने पहुंची। इस दौरान उनका ऑल ब्लैक लुक देखने को मिला। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की आगामी रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई स्टार्स शामिल हुए. बता दे आपको करण जौहर के डायरेक्शन में बनी यह साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है ..