सामने आया सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई का चेहरा
08 Nov 2024
367
सिद्धू मूसेवाला की कॉपी है छोटा भाई, पेरेंट्स ने रिवील किया जूनियर मूसेवाला का फेस, फैंस बोले- 'किंग इज बैक', सिद्धू मूसेवाला की मौत को 2 साल से ज्यादा का समय हो गया है। 29 मई 2022 को मशहूर पंजाबी सिंगर की सरेआम हत्या कर दी गई थी। शूटर्स ने उनकी गाड़ी को घेरकर धुआंधार गोलियां चलाईं और उनकी हत्या कर दी। सिंगर की हत्या के बाद उनके माता-पिता ने इसी साल आईवीएफ के जरिए अपने दूसरे बेटे शुभदीप का इस दुनिया में स्वागत किया था और अब दिवंगत सिंगर के माता-पिता ने अपने बेटे का चेहरा भी रिवील कर दिया है। जिसे देखने के बाद फैंस को एक बार फिर दिवंगत सिंगर याद आ गए हैं।
सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने जूनियर मूसेवाला की एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देखने के बाद फैंस को एक बार फिर दिवंगत सिंगर सिद्धू मुसेवाला याद आ गए हैं। सिद्धू मूसेवाला के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके पेरेंट्स ने एक फैमिली फोटो शेयर की है, जिसमें दिवंगत सिंगर के माता-पिता के साथ उनके छोटे भाई शुभदीप को देखा जा सकता है।
जींस-शर्ट और पगड़ी में नजर आ रहे शुभदीप मूसेवाला बेहद क्यूट लग रहे हैं। फोटो में सिंगर के पिता बलकौर सिंह और मां चरण कौर के साथ उनका छोटा बेटा नजर आ रहा है। शुभदीप गुलाबी पगड़ी, नीली टी-शर्ट और डेनिम पहने हुए अपने पिता की गोद में बैठा है और उसकी मां उसके साथ है। इस फोटो पर फैंस की कमेंट्स की बाढ़ आई है। कई लोगों का कहना है शुभदीप सिद्धू के जैसे दिखता है, कई ने कहा, "सिद्धू वापस आ गया है तो कुछ ने कहा शुभदीप सिद्धू का कार्बन कॉपी है।
बता दे कि सिद्धू मूसेवाला खास तौर पर युवाओं के बीच काफी फेमस थे और अपने खुद के गाने बनाने और प्रोड्यूस करने के लिए जाने जाते थे। उन्हें सबसे अमीर पंजाबी सिंगर्स में से एक माना जाता था। उनके असामयिक निधन के बावजूद, उनके कई गाने मरने के बाद रिलीज किए गए हैं और उन्हें लाखों बार देखा गया है।