बिग बॉस 18 के विनर बने करणवीर मेहरा

 20 Jan 2025  125

करणवीर मेहरा के सिर बिग बॉस 18 के विजेता का सजा ताज। सिस्टम को फैल कर हार वोटिंग ट्रेंड को तोड़ करणवीर ने जीता खिताब। सभी को पीछे छोड़ करणवीर ट्रॉफी के हकदार बने---- बिग बॉस 18वें सीजन के 15 हफ्तों के सफर समाप्त हुआ। 22 कंटेस्टेंट को पछाड़कर और टॉप 5 की रेस जीतकर खतरों के खिलाड़ी करणवीर महरा बिग बॉस 18 के सबसे बड़े बाजीगर बन गए है। रविवार 19 जनवरी को बिग बॉस 18 का ग्रेड ग्रैंड फिनाले हुआ। जो कि 6 घंटे से ज्यादा लंबा चला । शाम 6 बजे से शुरू हुए इस सुपर फिनाले में सीजन के टॉप 6 कंटेस्टेंट करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, रजत दलाल , अविनाश मिश्रा, चुम दरांग, और ईशा सिंह के बीच बिग बॉस 18 के विनर के ट्रॉफी अपने नाम करने की जंग छिड़ी थी।

इस कांटे की टक्कर में कलर्स के लाडले विवियन डीसेना को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। तो वही यूट्यूबर रजत दलाल पर भी जीत का दांव लगा था। लेकिन इन सभी को हराकर करणवीर मेहरा सभी के बॉस बने। बिग बॉस के चमचमाती विजेता की ट्रॉफी को मेहरा घर ले गए। ट्रॉफी के साथ ही करण को 50 लाख रुपए की प्राइस मनी भी इनाम में मिली है। बिग बॉस 18 समाप्त हो गया. 105 दिन दर्शकों को एंटरटेन करने के बाद अब दर्शकों को करणवीर मेहरा विनर के तौर पर मिल गए है। वहीं विवियन डीसेना फर्स्ट रनरअप रहे।रजत दलाल ने तीसरे नंबर पर अपना सफर खत्म किया। वहीं चुम दरांग और ईशा सिंह टॉप 5 और 6 रहीं।

करण इस सीजन की ट्रॉफी अपने घर लेकर गए हैं। हालांकि कुछ लोग करण की जीत का जश्न मना रहे हैं तो कुछ लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। उनके मुताबिक करण ये शो जीतना डिसर्व नहीं करते थे। सोशल मीडिया पर कुछ लोग करण वीर के जीतने पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। उनका मानना था कि ये सीजन रजत दलाल या विवियन डिसेना को जीतना चाहिए था। वो करण के जीतने के बाद बिग बॉस को फिक्स्ड बता रहे हैं। बता दें, करणवीर मेहरा इससे पहले रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर रह चुके हैं। वहीं इस बार बिग बॉस 18 में भी उनका सिक्का जमा।