मुंबई के ओशिवारा इलाके में धू-धू कर जला फर्नीचर मार्केट

 13 Mar 2023  838
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई
 
ओशिवारा इलाके में मौजूद फर्नीचर मार्केट में सोमवार की दोपहर अचानक आग लगने की वजह से हड़कंप मच गया. इससे पहले कि आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू की जाती, धू-धूकर जल रही आग ने देखते ही देखते फर्नीचर मार्केट की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर महानगर गैस कंपनी का पंप मौजूद होने की वजह से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. थोड़ी ही देर में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद दमकल के छह जंबो टैंकर ने आग बुझाने की शुरुआत की. आग की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. आपको बता दें कि मुंबई के जोगेश्वरी पश्चिम स्थित ओशिवारा इलाके में फर्नीचर की बड़ी मार्केट है, जहां आग लगते ही धुएं के बड़े-बड़े गुबारो से पूरा इलाका सराबोर हो उठा. शुक्र इस बात का रहा कि आपकी इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई. लकड़ी के गोदाम और फर्नीचर की दुकान होने की वजह से आग की तीव्रता देखते ही देखते बढ़ती गई, जिसके बाद दमकल की 12 से 14 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया. जानकारी के मुताबिक 20 से 25 फर्नीचर की दुकानें इस भीषण आग की चपेट में आने से जलकर खाक हो गई. फिलहाल दमकल की ओर से आग बुझाने के बाद कूलिंग की प्रक्रिया शुरू की गई. दमकल अधिकारियों के मुताबिक जोगेश्वरी पश्चिम एसवी रोड से लिंक रोड के बीच रिलीफ रोड पर स्थित है घास परिसर, जहां सुबह 11:00 बजे के आसपास अचानक आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मिली थी, जिसके बाद दमकल की 12 गाड़ियां, 6 जंबो टैंकर, एंबुलेंस और दमकल विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल आग लगने के पीछे की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है, मामले की जांच जारी है.