देश के पीएम और यूपी के सीएम को उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

 21 Nov 2023  535
क्राइम डेस्क/in24न्यूज़/मुंबई

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के नाम की धमकी देने के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. कथित शख्स की पहचान कामरान खान के रूप में हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कामरान खान ने बीती शाम मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में कॉल कर यह दावा किया था कि उसे दाऊद इब्राहिम के गुर्गे ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने के लिए कहा है. कॉलर कामरान ने ये भी कहा कि अगर उसका मेडिकल नहीं कराया गया तो वो जेजे हॉस्पिटल को भी बम से उड़ा देगा. इसके बाद मुंबई पुलिस अलर्ट मोड में आ गई और उसने किसी तरह कॉलर का पता लगा लिया. मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने कथित कॉलर को मुंबई के चूनाभट्टी इलाके से हिरासत में लिया. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी युवक के खिलाफ मुंबई के आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 505(2) के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच कर मुंबई पुलिस ये पाया लगाने को कोशिश कर रही है कि आरोपी कामरान के पिछले इतिहास की वास्तविकता क्या है.