मुंबई क्राइम ब्रांच के प्रभारी दया नायक की टीम की बड़ी कार्रवाई

 03 Dec 2023  728

संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई 

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में क्राइम ब्रांच यूनिट-नौ की टीम ने मुठभेड़ विशेषज्ञ दया नायक के नेतृत्व में शनिवार की रात मुंबई के खार इलाके में स्थित एक आवासीय बिल्डिंग में छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की. छापेमारी में 12 महिलाओं सहित 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने 34 लाख रुपए नगद और सिक्के बरामद किए, साथ ही एक करोड़ रुपए से अधिक का जुआ उपकरण भी जब्त किया. क्राइम ब्रांच के प्रभारी दया नायक ने बताया कि पुलिस को अपने विश्वसनीय सूत्रों के जरिए खार में अंबेडकर रोड स्थित ओम पैलेस में हाई प्रोफाइल जुए का अड्डा संचालित होने की जानकारी मिली थी. उस सूचना के आधार पर मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने वहां छापा मारा. इस कार्रवाई में जुए के अड्डे के 4 पार्टनर, ग्राहकों को जुआ खेलने में मदद करने वाले तीन जॉकी और 38 वास्तविक जुआरियों सहित कुल 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई में दया नायक की टीम ने 34 लाख रुपए नकद और एक करोड़ 1 लाख 50 हजार रुपए के जुए के सिक्के जब्त किए हैं. इस मामले में खार पुलिस स्टेशन में जुआ निवारण अधिनियम की धारा 4 (ए) (बी), 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले की आगे की जांच क्राइम ब्रांच यूनिट 9 की टीम कर रही है. सीनियर इंस्पेक्टर दया नायक किए कार्रवाई मुंबई पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.