मुंबई नौसेना डॉकयार्ड का प्रशिक्षु कर्मचारी पाकिस्तानी जासूसी मामले में गिरफ्तार

 14 Dec 2023  1279

संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई    


पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी द्वारा सोशल मीडिया के जरिए ‘हनी ट्रैप’ में फंसाकर गोपनीय जानकारियां हासिल करने का एक मामला मुंबई से सामने आया है. दरअसल महाराष्ट्र एटीएस की टीम ने मुंबई नौसेना डॉकयार्ड के एक प्रशिक्षु कर्मचारी को जासूसी मामले में गिरफ्तार किया है. महाराष्ट्र एटीएस के हत्थे चढ़े आरोपी का नाम गौरव पाटिल बताया जा रहा है. एटीएस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी गौरव पाटिल तीन पाकिस्तानी महिला एजेंट के संपर्क में था. महाराष्ट्र एटीएस ने बुधवार को पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (पीआईओ) के साथ देश की महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने के आरोप में यह बड़ी कारर्वाई की है, जिसमें 23 वर्षीय प्रशिक्षु कर्मचारी गौरव पाटिल से पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही है. एटीएस अधिकारियों के अनुसार आरोपी गौरव पाटिल डॉकयार्ड में अबतौर प्रेंटिस के तौर पर काम कर रहा था. वह फेसबुक पर तीन अज्ञात प्रोफाइलों के संपर्क में था. अब जांच एजेंसियों को संदेह है कि उसने देश के दुश्मनों को महत्वपूर्ण चीजों की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए है. जानकारी के मुताबिक एटीएस को खुफिया जानकारी मिली थी कि एक भारतीय संदिग्ध पीआईओ के लगतार संपर्क में है. वह प्रतिबंधित क्षेत्रों के बारे में गोपनीय और संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी एजेंटों को साझा कर रहा है. जिसके बाद एटीएस ने कार्रवाई करते हुए जासूसी करने के आरोप में गौरव पाटिल को नवी मुंबई स्थित उसके आवास से हिरासत में ले लिया. आरोपी गौरव पाटिल से की गई पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि उसे फेसबुक पर तीन अज्ञात प्रोफाइलों- मुक्ता महतो, पायल एंजेल और आरती शर्मा द्वारा हनी ट्रैप में फंसाया गया था. उक्त तीनों प्रोफाइलों को पाकिस्तान से ऑपरेट किया जा रहा था. शुरूआती दौर में एटीएस की टीम को यह पता चला कि गौरव से फेसबुक पर संपर्क किया गया था और बाद में व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू हुई. इस दौरान आरोपी ने उन्हें जहाजों और अन्य प्रतिबंधित क्षेत्रों के बारे में महत्वपूर्ण डिटेल्स साझा कर दी. एटीएस अधिकारियों के अनुसार पाकिस्तान की पीआईओ ने खुफियां जानकारी देने के लिए गौरव पाटिल को पैसे भी भेजे थे. यह घटना अप्रैल-मई और अक्टूबर 2023 के बीच हुई थी. महाराष्ट्र एटीएस ने फिलहाल गौरव पाटिल और उन तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जो सोशल मीडिया पर चैट किया करते थे. आरोपी गौरव को एटीएस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उसे सात दिन के लिए एटीएस के हिरासत में भेज दिया गया है. अब महाराष्ट्र एटीएस एक एक कड़ियों को जोड़ने का प्रयास कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि भारत के खिलाफ जासूसी करने के मामले में और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं ?