नए साल के जश्न के बीच मुंबई पुलिस को आया धमकी भरा कॉल
31 Dec 2023
291
संवाददाता/in24न्यूज
देशभर में नए साल की तैयारियां चल रही हैं. जश्न की तैयारियों को देखते हुए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. जिन शहरों में न्यू ईयर धूमधाम से मनाया जाता है, उनमें धारा-144 लागू कर दी गई है. मुंबई पुलिस ने भी सुरक्षा को देखते हुए कड़े बंदोबस्त किए हैं. इस बीच मुंबई पुलिस को धमकी भरा कॉल आया है. जिसके बाद पुलिस इस कॉलर का पता लगाने में जुट गई है. शनिवार शाम को मुंबई पुलिस कंट्रोल को धमकी भरा कॉल आया है, जिसमें कॉलर ने दावा किया है कि मुंबई में धमाके होंगे और इतना कहकर ही कॉलर ने कॉल कट कर दिया. इस कॉल के बाद सभी पुलिस स्टेशन और क्राइम यूनिट्स को अलर्ट किया गया है. मुंबई पुलिस की ओर से बताया गया है कि बीते शनिवार शाम करीब छह बजे यह कॉल आआ है, जिसके बाद पुलिस ने कई जगहों पर छानबीन की, लेकिन अभीतक कोई भी संदेहास्पद चीज नहीं मिली है. पुलिस फिलहाल कॉलर का पता लगा रही है कि आखिर उसने इस तरह का कॉल क्यों किया?. ऐसा पहली बार नहीं कि इस तरह मुंबई पुलिस को धमकी भरा कॉल आया है, इससे पहले भी कई बार मुंबई पुलिस को इस तरह की धमकी दी गईं, लेकिन बाद में पता चला कि ये सब हॉक्स कॉल हैं और केवल पुलिस और प्रशासन को डराने-परेशान करने के लिए दी गई हैं.