व्हाट्सएप पर मंडराया नया ख़तरा

 25 Aug 2021  1164
संवाददाता/in24 न्यूज़।
सोशल नेटवर्किंग में आज व्हाट्सएप बेहद लोकप्रिय है, इसलिए इसका जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है। मगर अब यूजर्स के ऊपर एक नया खतरा मंडरा रहा है। साइबर सिक्यॉरिटी फर्म Kaspersky ने एक पॉप्युलर व्हाट्सएप मॉड को खोजा है, जो यूजर्स के डिवाइस में मैलवेयर पहुंचाने का काम करता है। इस मॉड का नाम FMWhatsApp है और इसमें मौजूद Triada Trojan मैलवेयर यूजर्स के डिवाइस से डेटा की चोरी करता है। मॉड्स किसी ऐप का यूजर क्रिएटेड वर्जन होता है। इस वर्जन को कंपनी अप्रूव नहीं करती। यूजर्स इन ऐप की तरफ इसलिए आकर्षित हो जाते हैं क्योंकि इनमें ओरिजिनल ऐप के मुकाबले थोड़े ज्यादा फीचर मिलते हैं।  कैस्परस्काइ के मुताबिक ये मॉड यूजर के डिवाइस में वायरस वाले ऐड चलाते हैं और इनमें से कुछ ऐड ऐसे भी होते हैं, जो बिना यूजर की जानकारी बैकग्राउंड में चलते रहते हैं। चिंता की बात यह है कि बैकग्राउंड में चलने वाले ये ऐड यूजर के फोन में मौजूद डेटा को ऐक्सेस करने के साथ ही उसकी चोरी भी कर सकते हैं। FMWhatsApp यूजर के डिवाइस को ऐक्सेस करने के लिए एसएमएस पढ़ने की अनुमति मांगता है और यूजर इस फेक ऐप को यह परमिशन दे देते हैं। ऐसे में इस फेक ऐप में मौजूद सभी मैलवेयर को भी एसएमएस का ऐक्सेस मिल जाता है। इसका फायदा उठा कर हैकर मैलवेयर की मदद से यूजर के टेक्स्ट मेसेज बॉक्स में आने वाले वेरिफिकेशन कोड का इस्तेमाल करके प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ले लेते हैं। कैस्परस्काइ के एक सिक्योरिटी एक्सपर्ट ने कहा कि इस ऐप के यूजर्स को इसके खतरों को अंदाजा नहीं है और इसकी वजह ऐप में मिलने वाले अडिशनल फीचर हैं। एक्सपर्ट ने यूजर्स को ऐसे ऐप्स से दूर रहने को कहा है। एक्सपर्ट ने यूजर्स को सलाह देते हुए कहा कि ऐप्स को हमेशा ऑफिशियल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करना चाहिए। इन ऐप्स में हो सकता है कि यूजर्स को कम फीचर मिलें, लेकिन इनमें मैलवेयर और दूसरे खतरों का डर नहीं होता। बता दें कि आज व्हाट्सएप का इस्तेमाल बड़ी संख्या में किया जा रहा है।