वॉट्सऐप पर भी मिलेगा अब कैशबैक

 23 Sep 2021  893

संवाददाता/in24 न्यूज़.
सोशल नेटवर्किंग में बड़ी संख्या में इस्तेमाल किए जानेवाले वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक जबरदस्त फीचर लाने की तैयारी कर रहा है, जिससे यूजर्स को कैशबैक का फायदा होगा। वॉट्सऐप का यह फीचर ऐप की पेमेंट सर्विस यानी  वॉट्सऐप पेमेंट्स से जुड़ा है। इस फीचर के रोलआउट होने के बाद यूजर्स को वॉट्सऐप के जरिए यूपीआई पेमेंट करने पर कैशबैक मिलेगा। WABetaInfo ने वॉट्सऐप के इस अपकमिंग फीचर का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इस स्क्रीनशॉट में 'Get cashback on your next payment' और 'Tap to get started' के मेसेज के साथ ऊपर में एक गिफ्ट आइकन भी बना है। बताया जा रहा है कि यह फीचर भारत में यूपीआई पेमेंट्स के लिए रिलीज होगा और हो सकता है कि कंपनी एक पेमेंट के लिए यूजर्स को 10 रुपये का कैशबैक ऑफर करे। वॉट्सऐप इस फीचर के जरिए पेमेंट्स सर्विस से ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को जोड़ना चाह रहा है। इसीलिए कंपनी कैशबैक फीचर लाने की तैयारी में लगी है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप का यह नया फीचर कैशबैक नाम से ही रिलीज होगा। वॉट्सऐप का यह अपकमिंग फीचर अभी बेहद शुरुआती फेज में है और इसे अभी बीटा यूजर्स के लिए भी रोलआउट नहीं किया गया है।  कंपनी इस कैशबैक फीचर को कब तक रोलआउट करेगी इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है। वॉट्सऐप की तरफ से भी इस फीचर के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। यह फीचर हमेशा उपलब्ध रहेगा या सिर्फ पहली पेमेंट के लिए, इस बारे में भी अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। बता दें कि बदलते वक़्त के साथ वॉट्सऐप ने अनेक बदलाव  का कर्म जारी रखा है।