अब व्हाट्सएप यूजर्स से मांग सकता है आईडी प्रूफ

 26 Oct 2021  638

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज की तारिख में सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने कुछ दिनों पहले ही अपने प्लेटफॉर्म पर पेमेंट सर्विस को जोड़ा है। व्हाट्सएप ने पेमेंट सर्विस को भारत और ब्राजील में सबसे पहले लाया गया है। इसके तहत व्हाट्सएप यूजर्स एक-दूसरे को पैसे भेज पाते हैं। अब एक ताजा रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि आने वाले समय में व्हाट्सएप के जरिए पेमेंट करने के लिए यूजर्स को अपनी पहचान वेरिफाई करनी होगी। दरअसल टेक्नोलॉजी फोरम एक्सडीए के मुताबिक, व्हाट्सएप के एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.21.22.6 में कुछ नए फीचर्स देखने को मिले हैं, जो संकेत देते हैं कि ऐप यूजर्स को पेमेंट करने के लिए पहचान पत्र के रूप में डॉक्यूमेंट सब्मिट करने को कहेगा। फिलहाल व्हाट्सएप की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, ऐसे में इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि यह नियम किसी खास क्षेत्र के लिए होगा या सभी के लिए। साथ ही यह भी हो सकता है कि टेस्टिंग के बाद इस नियम को हटा लिया जाए। गौरतलब है कि फिलहाल व्हाट्सएप भारत या ब्राजील में पेमेंट के लिए किसी तरह का वैरिफिकेशन नहीं कराता है। व्हाट्सएप पेमेंट के लिए यूपीआई सर्विस का इस्तेमाल करता है और मोबाइल नंबर के जरिए वेरिफिकेशन करता है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह भी संभव है कि कंपनी कुछ नए देशों में इस सर्विस को लॉन्च करने जा रही हो, जहां पेमेंट के लिए वेरिफिकेशन की जरूरत पड़ सकती है। एक अन्य खबर की बात करें तो 1 नवंबर से  व्हाट्सएप  कई स्मार्टफोन्स पर बंद होने जा रहा है। दरअसल,  व्हाट्सएप अब सिर्फ उन स्मार्टफोन्स पर काम करेगा जो  एंड्रॉइड 4.1 (या ज्यादा), आईओएस 10 (या ज्यादा), केएआई ओएस 2.5.0 (या ज्यादा) पर चलते हैं। इसका मतलब है कि पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले डिवाइस पर व्हाट्सएप  बंद हो जाएगा। ऐसे फोन्स की लिस्ट में एप्पल  आईफोन एसई, iPhone 6S,  आईफोन 6एस प्लस भी शामिल हैं। बता दें कि व्हाट्सएप की आधिकारिक घोषणा के बाद ही यह बदलाव देखने को मिलेगा।