भारत दुनिया को शांति का रास्ता दिखाए : भागवत

 25 Oct 2023  400


संवाददाता/in24 न्यूज़.
दशहरा पर हमास और इजरायल में युद्ध का जिक्र करते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि दुनिया शांति और समृद्धि का नया रास्ता दिखाने के लिए भारत की ओर देख रही है। उन्होंने कहा कि दुनिया धार्मिक कट्टरता से उपजी कट्टरता, अहंकार और उन्माद के संकट का सामना कर रही है। उन्होंने कहा कि दुनिया के पास इन समस्याओं का मुकाबला करने के लिए पर्याप्त दृष्टि नहीं है। नागपुर में आरएसएस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया धार्मिक संप्रदायवाद से उत्पन्न कट्टरता, अहंकार और उन्माद के संकट का सामना कर रही है।  यूक्रेन या गाजा पट्टी में युद्ध हितों के टकराव और उग्रवाद के कारण उत्पन्न हुआ है, लेकिन इन संघर्षों का कोई भी समाधान दिखाई नहीं देता है। उन्होंने कहा कि दुनिया उदाहरण पेश करने के लिए भारत की ओर उम्मीद से देख रही है। आरएसएस प्रमुख ने कहा कि आतंकवाद, शोषण और अधिनायकवाद को कहर बरपाने की खुली छूट मिल रही है। यह बिलकुल स्पष्ट हो गया है कि दुनिया अपनी अपर्याप्त दृष्टि से इन समस्याओं का मुकाबला नहीं कर सकती। इसलिए, दुनिया भारत की ओर उम्मीद से देख रही है कि वह उदाहरण पेश करेगा और अपने सनातन मूल्यों और संस्कारों के आधार पर शांति और समृद्धि का एक नया रास्ता दिखाएगा। बता दें कि देश भर में भारत के विश्व गुरु बनने की भी चर्चा जारी है।