अब आम आदमी को ऑनलाइन भी मिलेगा सस्ता 'भारत चावल', केंद्र सरकार का तोहफा

 03 Feb 2024  139

संवाददाता/ in24 न्यूज़.  
महंगाई से परेशान आम आदमी को मोदी सरकार बड़ा तोहफा देगी। केंद्र सरकार के मुताबिक, मात्र 29 रुपए प्रति किलो के भाव पर मिलने वाला सरकारी चावल ‘भारत राइस’ अब लोगों को अपने आस-पास की दुकानों के साथ फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी ई-कॉमर्स साइट पर पर भी मिलेगा। सरकार अगले हफ्ते से ‘भारत राइस’ को पांच किलोग्राम और दस किलोग्राम के पैकेट उपलब्ध कराएगी। इसके लिए सरकार पहले फेज में रिटेल मार्केट में पांच लाख टन चावल जारी करेगी। गौरतलब है कि अभी तक सरकार लिमिटेड तरीके से मोबाइल वैन से ही इसे बेचती आई है। नई स्कीम अगले हफ्ते से ही शुरू हो जाएगी। रिटेल मार्केट में जरूरी फूड आइटम्स की कीमतें नियंत्रित करने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। इससे देश के आम लोगों के बीच तक सस्ता ‘भारत राइस’ पहुंचाना मुमकिन होगा। इतना ही नहीं, सरकार चावल की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की प्लानिंग कर रही है। बता दें कि आम आदमी के लिए यह बड़ी राहत होगी।