पश्चिम बंगाल में अब एनआईए की टीम पर डेढ़ सौ ग्रामीणों की भीड़ ने किया हमला, दो अधिकारी घायल

 06 Apr 2024  1544

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पश्चिम बंगाल में सरकारी जांच एजेंसियों पर हमले के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पिछले दिनों एक मामले की जांच करने गई ईडी की टीम पर संदेशखाली में भीड़ ने हमला किया था। इसी कड़ी में अब पूर्व मेदिनीपुर के भूपतिनगर में केंद्रीय एजेंसी एनआईए की टीम पर हमला हुआ है। दरअसल, कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देशानुसार एनआईए टीम आज जांच के लिए पहुंची थी। आरोप है कि जांचकर्ताओं की कार में तोड़फोड़ की गई। इस हमले में एनआईए के दो अधिकारी भी घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, एनआईए की टीम आज सुबह यहां तृणमूल कांग्रेस के नए नेता के घर पर वर्ष 2022 में हुए बम धमाकों की जांच के लिए पहुंची थी। एनआईए अधिकारी यहां दो आरोपियों को पकड़कर जब उन्हें साथ ले जाने लगे, तब मौके पर करीब डेढ़ सौ मीणों की भीड़ जमा हो गई और उसने एनआईए अधिकारियों को रोकने के कोशिश की और गाड़ियों पर पथराव कर दिया। यह घटना आज तड़के करीब 5.30 बजे की है। एनआईए की टीम केंद्रीय सुरक्षा बल को भी ले साथ गई थी। उनकी मदद से एनआईए की टीम गिरफ्त में लिए गए आरोपियों को लेकर कोलकाता के लिए रवाना हो गई। बता दें पश्चिम बंगाल में इसे देखते हुए कानून-व्यवस्था का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।