पिछले दस सालों में भारत कई गुना मजबूत हुआ है : पीएम मोदी

 11 Apr 2024  322

संवाददाता/in24 न्यूज़.
लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धुंआधार प्रचार जारी है। उत्तराखंड में पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दस वर्ष में भारत को पहले की तुलना में उनकी सरकार ने कई गुना मजबूत बनाया है। पीएम मोदी ने आज यहां आईडीपीएल के हॉकी मैदान में गढ़वाल मंडल के पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार लोकसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि जब-जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकार रही है, तब-तब दुश्मनों ने फायदा उठाया और आतंकवाद ने पैर पसारे। आज भारत में मोदी की मजबूत सरकार है, इसलिए आतंकियों को घर में घुस कर मारा जाता है। उन्होंने कहा कि आज भारत में मजबूत सरकार है, इसलिए भारत का तिरंगा युद्ध क्षेत्र में भी सुरक्षा की गारंटी बन जाता है। उन्होंने कहा कि यह भाजपा की मजबूत सरकार ही है, जिसने सात दशक बाद जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त करने का साहस किया। जिसने तीन तलाक के खिलाफ मजबूत कानून बनाया, यह भाजपा की सरकार ही है जिसने महिलाओं को संसद में आरक्षण दिया, जिसने सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों को दस फीसदी आरक्षण दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में तो जवानों के पास बुलेटप्रूफ जैकेट तक की कमी थी। दुश्मन की गोली से बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं था। उन्होंने कहा कि ये भाजपा है, जिसने भारत में बनी बुलेटप्रूफ जैकेट अपने सैनिकों को दी, उनके जीवन की रक्षा की। आज आधुनिक रायफल से लेकर लड़ाकू विमान और विमानवाहक पोत तक देश में ही बन रहे हैं। बता दें कि अपनी हर रैली और सभा में पीएम मोदी जरूर कहते हैं कि अबकी बार चार सौ के पार।