जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू

 20 Dec 2018  1265

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

छह महीने तक जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन के पूरा होते ही बुधवार की रात को राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया. गौरतलब है कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक की सिफारिश के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इससे जुड़े पत्र पर हस्ताक्षर किए और आदेश जारी कर दिया।जम्मू कश्मीर की तत्कालीन मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़े जाने के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। मुफ्ती के इस्तीफे के बाद प्रदेश में राजनीतिक संकट बना हुआ था। जिसको ध्यान में रखते हुए सभी विपक्षी पार्टियों ने अपने मतभेद खत्म कर सरकार बनाने की कोशिश की लेकिन इससे पहले ही  राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने विधानसभा भंग कर दी।