72 दिनों बाद जम्मू-कश्मीर में आज से मोबाइल सेवा शुरू

 14 Oct 2019  792

संवाददाता/in24 न्यूज़।  
जम्मू-कश्मीर में मोबाइल धारकों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है. गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद ठीक 72 दिन बाद सरकार ने पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवा आज सोमवार 14 अक्टूबर से बहाल कर दी है. साथ ही प्रशासन इस बात पर नजर रख रहा है कि इस सेवा के बहाल होने के बाद लोग अफवाह फैलाने का काम न करें, जिससे घाटी के सामान्य होते जन-जीवन पर विपरीत प्रभाव न पड़े. कश्मीर घाटी में सोमवार को सभी नेटवर्क की पोस्टपेड मोबाइल सेवा बहाल कर दी गई. पाबंदियों के चलते बीते 72 दिन से यह सेवा ठप पड़ी थी. सोमवार को दोपहर तक करीब 40 लाख मोबाइल फोन पर पोस्टपेड सेवा काम करने लगी. जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा केंद्र सरकार द्वारा खत्म किए जाने और प्रदेश को दो केंद्र शासित प्रदेशों ... जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित करने के बाद पांच अगस्त से यहां पाबंदियां लगा दी गई थी.