संविधान के अलावा कोई शक्ति केंद्र होगा तो संघ करेगा उसका विरोध- मोहन भागवत

 19 Jan 2020  788
संवाददाता/in 24 न्यूज़।
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि भारतवर्ष में हम सब हिंदू हैं, इसलिए हम हिंदू राष्ट्र हैं. जिनके पूर्वज हिंदू हैं, वह हिंदू हैं. उन्होंने कहा कि हम राम, कृष्ण को नहीं मानते तो कोई बात नहीं. इन सब विविधताओं के बावजूद हम सब हिंदू हैं. हम अपनी संस्कृति से एक हैं, हम अपने भूतकाल में भी एक हैं. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं, इनका एजेंडा है. हमारा कोई एजेंडा नहीं है, हम संविधान को मानते हैं. हिंदू 'हिंदू वसुधैव कुटुम्बकं' के सिद्धांत पर चलता है.भागवत ने कहा कि ये कहा जाता है कि संघ वाले जालिम हैं, ये जो भी करेंगे तुम्हारे खिलाफ ही करेंगे. उन्होंने कहा कि हम शक्ति का कोई दूसरा केंद्र नही चाहते. संविधान के अलावा कोई शक्ति केंद्र होगा तो हम उसका विरोध करेंगे, क्यों कि ये विचार पहले से तय है. संघ प्रमुख ने कहा कि अगर कोई यह कहता है कि हम हिंदू नही कहेंगे, हम कहेंगे कि हम भारतीय हैं तो हमे इसमें भी कोई ऐतराज नहीं है. उन्होंने कहा कि संघ को समाप्त करने वाले खुद समाप्त हो गए.संघ प्रमुख ने इजराइल का जिक्र करते हुए कहा कि वह दुनिया मे संपन्न देश है. आज उसकी धाक है. उसे हाथ लगाया तो अंजाम भुगतना पड़ेगा. उन्होंने आजादी के समय की परिस्थितियों का जिक्र करते हुए कहा कि आजादी के समय देश की जनसंख्या करोड़ो में थी. देश के खजाने में 16 हजार करोड़ बाकी थे, इंग्लैंड से हमको 30 हजार करोड़ वसूलना था. संघ प्रमुख ने कहा कि समस्या स्वतंत्र होना नहीं है. हम बार-बार गुलाम होते रहे, इसलिए बार-बार स्वतंत्र होते रहे. मुट्ठी भर लोग आते हैं और हमें गुलाम बनाते हैं. ऐसा इसलिए कि हमारी कुछ कमियां है. उन्होंने कहा कि सब एक हैं, तो सब मिलकर रहो. हम सब हिन्दू हैं, हिंदू भाव को जब-जब भूले तब-तब विपत्ति आई..