भारत में पांच लाख के पार पहुंचा कोरोना

 27 Jun 2020  910

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने के बावजूद इसका आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. अब भारत में कोरोना का मामला पांच लाख के पार चला गया है. देश में पिछले 24 घंटों में 18552 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं. ताजा मामले एक दिन में आने वाले मामलों की अबतक की सबसे बड़ी संख्या है. पिछले 24 घंटों में 384 लोगों की मौतें हुई हैं. अब देश में कुल 508953 पॉजिटिव मामलों के साथ 197387 एक्टिव मामले हैं. कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की कुल सख्या 295881 है जबकि कुल मौतों का आंकड़ा 15685 है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद  के अनुसार 26 जून तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 79,96,707 रही. 26 जून को 2,20,479 नमूनों का टेस्ट किया गया है. कोरोना वायरस के 1,52,765 मामलों के साथ महाराष्ट्र देश में सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य है. राज्य में कुल मामलों में से 79,815 कोरोना वायरस से उबर चुके हैं और 65,844 अभी भी सक्रिय हैं. राज्य में अब तक कुल 7,106 मौतें हुई हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना वायरस के मरीजों के मामले में दूसरे स्थान पर है. दिल्ली में अब मामलों की कुल संख्या 77,240 पर है. राजधानी में 2,492 मौतें हुई हैं, जबकि 47,091 लोग इससे बाहर निकल चुके हैं. शनिवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 27,657 है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर दावा किया कि राजधानी की मौजूदा स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने यह भी दावा किया कि परीक्षण दर में तीन गुना वृद्धि हुई है. तमिलनाडु में कोरोना वायरस के कुल 74,622 मामले सामने आए हैं और राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 957 हो गया है. राज्य में कुल मामलों में से 32,308 सक्रिय हैं और 41,357 रिकवर हुए हैं.