कोरोना मामले में रूस को पीछे छोड़ भारत तीसरे स्थान पर

 06 Jul 2020  559

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण भारत ने रूस को पीछे छोड़ दिया है और दुनिया में संक्रमित देशों में से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. अमेरिका और ब्राजील के बाद भारतदुनिया का तीसरा सबसे संक्रमित लोगों वाला देश बन गया है. संक्रमितों की संख्या के मामले में रविवार को भारत ने रूस को पीछे छोड़ दिया. उसके बाद अब रूस कोरोना संक्रमितों की संख्या वाले देशों की सूची में चौथे नंबर पर पहुंच गया है और भारत तीसरे स्थान पर आ गया है. संक्रमितों की संख्या के हैरान करने वाले ये आंड़ते भारत में और भी बढ़ सकते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को ध्यान से देखा जाए तो आने वाले 10-15 दिनों में देश में संक्रमितों की संख्या 10 लाख से ज्यादा हो सकती है. क्योंकि भारत में रोजाना 20 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक करोड़ 15 लाख 55 हजार 414 हो गई है. जिनमें से 5 लाख 36 हजार 720 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 65 लाख 34 हजार 456 लोग ऐसे भी हैं जो इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. हालांकि दुनियाभर में अभी भी 44 लाख 84 हजार 238 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हैं. 24 घंटों के दौरान दुनियाभर में एक लाख 80 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान करीब 3800 लोगों की मौत हुई है. भारत में जिस रफ़्तार से कोरोना वायरस का संकट बढ़ा है उसे अगर गंभीरता से नहीं लिया गया तो आंकड़ों में और भी इजाफा होने का खतरा बढ़ सकता है.