सेना के जवानों को 89 मोबाइल ऐप हटाने का आदेश

 09 Jul 2020  553

संवाददाता/in24 न्यूज़.
अपने कर्मियों को भारतीय सेना ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जोखिम और संवेदनशील डेटा लीक का हवाला देते हुए 89 मोबाइल एप्लिकेशन को हटाने के लिए कहा है. एक समाचार एजेंसी ने अज्ञात अधिकारियों के हवाले से बताया कि सुरक्षाकर्मियों को 15 जुलाई से यह नियम का पालन करना होगा. भारतीय सेना के हवाले से आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार कहा गया है कि मौजूदा सोशल मीडिया अकाउंट्स को हटा दिया जाना चाहिए और उन्हें डी-एक्टिवेट नहीं छोड़ा जाना चाहिए. यह भी कहा गया है कि 15 जुलाई के बाद फेसबुक या प्रतिबंधित साइटों का उपयोग करने वाले किसी भी व्यक्ति की सूचना ली जाएगी. केंद्र सरकार द्वारा 59 चीनी ऐप्स को ब्लॉक करने के बाद सेना ने ये कदम उठाये हैं. सेना ने जिन ऐप्स का इस्तेमाल बंद करने को कहा है उनमें फेसबुक, टिक टॉक, टिंडर, पीयूबीजी, इंस्ट्राग्राम, स्नैपचैट, ओकेक्यूपिड, यूएस ब्राउज़र, बुम्ब्ले, शेयरइट, कैमस्कैनर और क्लब फैक्ट्री शामिल हैं. इन 89 ऐप्स में से कुछ पहले से ही 59 प्रतिबंधित ऐप्स की सूची में शामिल हैं. एक अंग्रेजी अख़बार के मुताबिक एक अज्ञात अधिकारी ने बताया कि यह निर्देश इसलिए जारी किया गया है क्योंकि पाकिस्तान और चीन की खुफिया एजेंसियों द्वारा ऑनलाइन टार्गेट किए जा रहे सैन्य कर्मियों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. जिन ऐप्स को भारतीय सेना के जवानों ने कथित तौर पर अपने स्मार्टफोन से डिलीट करने के लिए कहा है, उन्हें श्रेणियों में विभाजित किया गया है. सेना में अनुशासन का विशेष स्थान है. जाहिर है उसे जो आदेश दिया जाएगा उसे माना जाएगा।