महिला आयोग की अध्यक्ष पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले दो युवक गिरफ्तार

 13 Feb 2025  36

मुंबई से कोमल सिंह की रिपोर्ट 


 मुंबई पुलिस की दक्षिण साइबर अपराध शाखा ने महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर पर अभद्र और अश्लील टिप्पणी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपत्तिजनक, अश्लील और अपमानजनक टिप्पणी पोस्ट की थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक फेसबुक पेज “राजकरण महाराष्ट्राचे” पर चाकनकर को निशाना बनाते हुए आपत्तिजनक पोस्ट बार-बार शेयर किए गए थे। जिसके बाद महिला आयोग ने संबंधित मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 'बीएनएस' की धारा 78, 79, 351(3), 351(4) और 61(2) के साथ-साथ आईटी एक्ट की धारा 67 ए के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान सोलापुर जिले के मोहोल तालुका के यावले निवासी आकाश दिगंबर दलवे उम्र 30 साल और सोलापुर जिले के सांगोला तालुका के पारे कोकरे वाड़ी निवासी अविनाश बापू पुकाले उम्र 30 साल के रूप में हुई है। दलवे को मोहोल से गिरफ्तार किया गया, जबकि पुकाले को पुणे जिले के उरुली कंचन से हिरासत में लिया गया। दोनों आरोपियों को गिरगांव की 18वीं मेट्रोपॉलिटन कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले मामले में पूछताछ के लिए नौ अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया था। शुरुआती जांच में पुलिस ने उन लोगों को आइडेंटिफाई किया, जो लोग फेसबुक पेज पर उस ग्रुप में थे। इसके बाद पूछताछ में एक के बाद एक नाम सामने आते गए और दो लोगों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उनकी भूमिका सुनिश्चित की और फिर उन्हें मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।