हेलीकॉप्टर से महाकुंभ दर्शन के नाम पर धोखाधड़ी, पांच आरोपी हुए गिरफ्तार

 20 Feb 2025  19

कोमल सिंह/संवाददाता 

मुंबई की कफ परेड पुलिस ने प्रयागराज में लगे महाकुंभ में हेलीकॉप्टर से दर्शन करने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस की गिरफ्त आये आरोपियों में एक महिला भी शामिल है जो फर्जी तरीके से सिमकार्ड आरोपियों को भेजती थी ज्यादातर आरोपी बिहार के रहने वाले हैं वहीं एक आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता को महाकुंभ में हेलीकॉप्टर से घूमना था तभी उन्होंने इंटरनेट पर हेलीकॉप्टर राइड सर्च किया जिसमें एक वेबसाइट खोलें वेबसाइट सर्च करने के बाद वहां से एक मोबाइल नंबर प्राप्त हुआ जिस पर संपर्क कर हेलीकॉप्टर राइड की बातचीत हुई इसके बाद डिस्काउंट के बाद 60 हजार में बातचीत हुई आरोपी ने पैसे एक अकाउंट में मांगे वह अकाउंट हेलीकॉप्टर की सुविधा उपलब्ध कराने वाली कंपनी का न होकर एक पर्सनल अकाउंट था इससे शिकायतकर्ता को शक हुआ कि उनके साथ हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी हुई है 

    दरअसल शिकायतकर्ता ने  HTTPS://MAHAKUMBHHELICOPTERSERVICE.COM नामक वेबसाइट पर क्लिक किया, जहां से उन्हें  8828214096 मोबाइल नंबर मिला। इस नंबर पर संपर्क करने के बाद शिकायतकर्ता को हेलीकॉप्टर राइड की जानकारी दी गई। टिकट बुकिंग के लिए 60 हजार 652 रुपये आरोपी ने क्यूआर कोड़ से मंगवाया। क्यूआर कोड़ से भेजा गया पैसा सोनामुनि देवी के नाम से दिख रहा था। जिसके बाद पुलिस ने जानकारी निकालनी शुरू की तब पता चला कि वह पैसे बिहार शरीफ इलाके में मौजूद एटीएम से निकाले गए। पुलिस ने अपनी एक टीम बिहार शरीफ के एटीएम में लगे एटीएम सेंटर के पुलिस थाने में गई। जहां सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पहले आरोपी का सुराग मिला। तभी पुलिस ने अविनाशकुमार कमलेशकुमार उर्फ बिट्टू, (21) को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि मुकेशकुमार बृजेशकुमार (28) नामक शख्स ने उसे एटीएम दिया था इसमें सुरभ कुमार रमेश कुमार (21) भी पैसे निकालने के लिए मदद करता था। पुलिस ने उसपर वाच रखा और फिर उसे भी वहीं से गिरफ्तार कर लिया गया। आगे की जांच में पुलिस को पता चला कि कॉलिंग के लिए जिस सिमकार्ड का इस्तेमाल किया जाता था उसे इनलोगों ने बरबीघा नामक गाँव में रहनेवाले मुकेश कुमार ने ही धोखाधड़ी की पूरी तैयारी की और सिमकार्ड भी उसने ही उपलब्ध करवाया। पुलिस ने इस मामले में एक महिला को भी गिरफ्तार किया है, जिसका नाम सृष्टी प्रदिपकुमार बर्नावल (21) है। सृष्टि की दुकान जुहू गली में है। जहां वह अगर कोई सिमकार्ड खरीदने आता था तो वह थंब इंप्रेशन से दो सिमकार्ड ले ली थी। एक उसे दे देती थी और खुद के पास रख लेती थी। उसी सिमकार्ड को अधिक दाम पा कर वह बेच देती थी। हालांकि पूरे मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।