साइबर सेल ने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के टिकट की कालाबाजारी के मामले में उठाया कड़ा कदम

 14 Feb 2025  32

कोमल सिंह, संवाददाता/in24 न्यूज़ 

महाराष्ट्र साइबर सेल ने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान टिकट की कथित कालाबाजारी के मामले में कड़ा कदम उठाया है। इस संबंध में साइबर सेल ने बुक माय शो और जोमैटो जैसी प्रमुख टिकटिंग कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि भविष्य में कोल्डप्ले जैसे बड़े इवेंट के टिकट पर खरीदार का नाम अनिवार्य रूप से प्रिंट किया जाए। महाराष्ट्र साइबर सेल के प्रमुख यशस्वी यादव ने बताया बड़े इवेंट्स के दौरान यह देखा गया कि कुछ लोग बड़ी संख्या में टिकट खरीद लेते हैं और फिर उन्हें सोशल मीडिया या अन्य प्लेटफॉर्म पर कई गुना ज्यादा कीमत पर बेच देते हैं। वहीं महाराष्ट्र साइबर सेल इस मुद्दे पर एक श्वेत पत्र जारी करने की तैयारी कर रहा है, जिसे सभी टिकटिंग प्लेटफार्म ऑपरेटरों से इनपुट लेकर तैयार किया जा रहा है। श्वेत पत्र टिकट बिक्री और टिकटिंग प्लेटफार्म पर संचालन के लिए आवश्यक तकनीकी बदलावों को रेखांकित करने वाला एक कानूनी दस्तावेज होगा। इसके अलावा, दोनों प्लेटफॉर्म के अधिकारियों को कोल्डप्ले कॉन्सर्ट जैसे उच्च मांग वाले आयोजनों के टिकट खरीदार के नाम से बेचने के निर्देश दिए गए हैं। इस कदम का उद्देश्य कालाबाजारी पर लगाम लगाना है। इसके अलावा, उपस्थित लोगों को कॉन्सर्ट स्थल पर सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस) दिखाना होगा प्रवेश केवल तभी दिया जाएगा जब टिकट पर नाम पहचान पत्र से मेल खाएगा। दरअसल यह कार्रवाई एक वकील द्वारा 19 से 21 जनवरी, 2025 तक होने वाले कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के लिए टिकट कालाबाजारी के संबंध में शिकायत दर्ज कराने के बाद की गई है।