लखनऊ हवाई अड्डे पर फ्लोरीन गैस के रिसाव से मचा हड़कंप
17 Aug 2024
374
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर एयरपोर्ट के कार्गो डिपार्टमेंट में गैस के रिसाव से एयरपोर्ट पर भगदड़ जैसा माहौल हो गया। आनन-फानन में घटनास्थल से लोगों को बाहर निकाला गया। एयरपोर्ट के अंदर 1.5 किलोमीटर का इलाका खाली करवाया गया है। इस घटना में एयरपोर्ट के कर्मचारियों के बेहोश होने की खबर भी सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस फोर्स और दमकल की गाड़ियां वहां पहुंच चुकी हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। सभी लोगों को एयरपोर्ट के कार्गो एरिया से दूर रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। लखनऊ एयरपोर्ट पर हुई इस घटना के बाद सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जा रहे हैं।
बता दें कि जिस फ्लोरीन गैस का रिसाव हुआ है उसका इस्तेमाल कैंसर के इलाज में किया जाता है। कैंसर के मरीजों को रेडियोथैरेपी देने में फ्लोरीन उपयोग में लाई जाती है। एयरपोर्ट के कार्गो डिपार्टमेंट में रोजाना फ्लोरीन का आवागमन जारी रहता है। इसे कार्गो के माध्यम से एक शहर से दूसरे शहर पहुंचाया जाता है। वहीं आज गुवाहाटी जा रहे विमान के जरिए बॉक्स से भेजा जा रहा था। बॉक्स जब चेकिंग मशीन से होकर गुजरा तो ज्यादा वजन होने की वजह से मशीन ने डिटेक्ट किया और अलार्म बजने लगा। इसके बाद चेक करने के लिए बॉक्स को खोल दिया गया जिससे गैस का रिसाव हो गया। फिलहाल अभी एयरपोर्ट पर स्थिति पूरी तरीके से सामान्य बताई जा रही है।