अब फ्लाइट में पायलट और क्रू मेंबर्स नहीं लगा पाएंगे परफ्यूम

 04 Oct 2023  576

संवाददाता/in24 न्यूज़.
अब पायलटों और फ्लाइट क्रू मेंबर्स के परफ्यूम इस्तेमाल पर रोक पर विचार करने की बात कही है। नागर विमानन महानिदेशालय यानी (DGCA) ने एक प्रस्ताव के तहत DGCA ने अपने प्रस्ताव में कहा है कि अब क्रू मेंबर्स या पायलट किसी भी ऐसी दवा, परफ्यूम या डेंटल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करेंगे जिसमें अल्कोहल मौजूद है क्योंकि इससे वह अल्कोहल टेस्ट में पॉजिटिव परिणाम आ सकते हैं। खबर के मुताबिक, डीजीसीए ने पहले ही माउथवॉश जैसे एल्कोहलिक ड्रिंक्स पर प्रतिबंध लगा दिया है जो कि पॉजिटिव ब्रीथ टेस्ट का कारण बन सकते हैं। प्रस्ताव में कहा गया है कि चालक दल का कोई भी सदस्य किसी भी दवा/फॉर्मूलेशन का सेवन नहीं करेगा। ना ही माउथवॉश/टूथ जेल/परफ्यूम जैसे किसी प्रोडक्ट को यूज करेगा जिसमें अल्कोहल की मात्रा हो। ऐसा करने पर ब्रीथ एनालाइजर टेस्ट पॉजिटिव आ सकता है। कोई भी क्रू मेंबर अगर इस तरह की दवाएं ले रहा है तो उसे फ्लाइट के लिए आने से पहले कंपनी के डॉक्टर से सलाह लेनी होगी। ग़ौरतलब है कि भारतीय एयरलाइंस के क्रू मेंबर्स और पायलट के लिए शराब से जुड़े रुल्स बहुत सख्त हैं। DGCA और एयरलाइंस दोनों इस टेस्ट को कैमरे की नजर में करते हैं। बता दें कि नागर विमानन महानिदेशालय के इस फैसले से क्रू मेंबर्स और पायलट और अनुशासित होंगे।